आगरा में युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा की अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत के बाद पुलिस रातभर लोगों से पूछताछ करती रही। सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में लेने के बाद सोसाइटी का रजिस्टर भी ले लिया।सोसाइटी समिति के लोगों के बयान दर्ज किए तो तीन गार्डों के बयान रिकॉर्ड भी किए। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उन पुलिस वालों से कोई पूछताछ नहीं की, जो दबिश देने पहुंचे थे। 24 घंटे के बाद भी उनके खिलाफ अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की है।
अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में 3 दरोगा, महिला सिपाही सहित सादा कपड़ों में एक व्यक्ति नजर आया है। दरोगा और सिपाही अपार्टमेंट में अंदर चले गए जबकि महिला सिपाही और टीम के साथ आया व्यक्ति गेट के पास ही खड़ा था। एक व्यक्ति ने रजिस्टर में एंट्री भी दर्ज कराई थी। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिसकर्मी नीचे आ गए। सुनील शर्मा के अपार्टमेंट से गिरने की जानकारी पर सोसाइटी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। कुछ लोग उस वक्त टहल रहे थे।पुलिसकर्मियों को देखकर लोगों ने उन्हें रोक लिया। इस पर पुलिस ही सुनील शर्मा को लेकर एसएन मेडिकल काॅलेज पहुंची। कुछ ही देर में थाना सिकंदरा की पुलिस भी पहुंच गई। गेट पर तैनात तीन गार्डों से बारी-बारी से पूछताछ की। उनके बयान दर्ज किए। सीसीटीवी फुटेज चेक किए।
अधिवक्ता के गिरने से लेकर पुलिसकर्मियों के आने तक के सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग ली गई। सुबह 4:30 बजे तक पूछताछ की गई। जिन लोगों ने सुनील को सबसे पहले पड़ा देखा था, उनसे भी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर और अपार्टमेंट में आगंतुकों का रजिस्टर भी ले गई।

















