डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 32 को अर्जुन अवॉर्ड

भारत सरकार ने महिला निशानेबाज मनु भाकर को खेल रत्न से नवाजने का फैसला लिया है। भाकर के अलावा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को भी खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।खेल मंत्रालय ने इस बार चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का बड़ा फैसला किया। जिसमें शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश इतिहास रचेंगे क्योंकि वो इस पुरस्कार को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे। इसके अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं।

अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ी

ज्योति याराजी (एथलेटक्सि)

अन्नू रानी (एथलेटक्सि)

नीटू (मुक्केबाजी)

स्वीटी (मुक्केबाजी)

वंतिका अग्रवाल (शतरंज)

सलीमा टेटे (हॉकी)

अभिषेक (हॉकी)

संजय (हॉकी)

जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)

सुखजीत सिंह (हॉकी)

राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)

प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)

जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)

अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)

सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)

धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स)

प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)

एच होकातो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)

सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)

नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)

नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन)

थुलासिमथी मुरुगेसन (पैरा-बैडमिंटन)

नित्या श्री सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)

मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)

कपिल परमार (पैरा-जूडो)

मोना अग्रवाल (पैरा-शूटिंग)

रूबीना फ्रांसिस (पैरा-शूटिंग)

स्वप्निल सुरेश कुसले (शूटिंग)

सरबजोत सिंह (शूटिंग)

अभय सिंह (स्क्वाश)

साजन प्रकाश (तैराकी)

अमन (कुश्ती)

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts