पॉलीटेक्निक चौराहे पर लगे सिग्नल टाइमर में बदलाव से दौड़ने लगे वाहन

पॉलीटेक्निक चौराहे पर सिग्नल टाइमर में गड़बड़ी दूर हो गई है. पहले एक साथ सिग्नल होने से जाम के साथ ही साथ हादसे की आशंका भी रहती थी.दरअसल, निशातगंज व मुंशीपुलिया से आकर पॉलीटेक्निक चौराहा पार करने वाले वाहनों को एक ही समय पर ग्रीन सिग्नल मिलता था.इससे निशातगंज से आने वाले वाहन चौराहा पार भी नहीं कर पाते थे और मुंशीपुलिया का ट्रैफिक भी शुरू हो जाता था, जिससे पुल के नीचे टकराव की आशंका बन जाती थी. कई बार इससे जाम भी लगता था.. इसको संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक विभाग ने जांच कराई. आईटीएमएस कंट्रोल रूम को टाइमर में बदलाव के लिए पत्र भेजा. टीम ने टाइमर ठीक कर दिया है.

इन रास्तों पर बन रहा कंक्रीट का डिवाइडर
● लोहिया पथ से पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंचने पर निशातगंज के लिए
● अयोध्या रोड से पॉलीटेक्नक चौराहा पहुंचने पर गोमतीनगर के लिए
● निशातगंज रोड से पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंचने पर मुंशीपुलिया के लिए
पीडब्लूडी के इंजीनियर ने परखा स्थायी डिवाइडर पॉलीटेक्निक चौराहे को संवारने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी को दी गई है. इसके तहत चौराहे पर स्थायी डिवाइडर का निर्माण चल रहा है. इसको परखने के लिए पीडब्लूडी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि चौराहे के तीन ओर स्थायी डिवाइडर बनाए जाएंगे. इन तीनों ओर बाएं घूमने वाले वाहनों के लिए स्थायी रूप से लेफ्ट टर्न बनाया जा रहा है. इससे ये वाहन चौराहे पर रुकने के बजाये सीधे गंतव्य की ओर से जा सकेंगे.
अब दोनों ओर के वाहन आसानी से निकल रहे
मुंशीपुलिया से आने वाले वाहनों के लिए ग्रीन सिग्नल के टाइमर को 40 से बढ़ाकर 50 सेकेंड किया गया. वहीं निशातगंज साइड में सिग्नल टाइमर को 10 सेकेंड कम कर दिया गया है. इससे दोनों ओर के वाहनों में टकराव की स्थिति नहीं बनती और वे आसानी से चौराहा पार कर रहे हैं. वहीं, अयोध्या रोड से आने वाले ट्रैफिक को 20 सेकेंड ज्यादा रोका गया है. इसके लिए रेड सिग्नल का समय बढ़ाकर 80 से 100 सेकेंड कर दिया गया. अयोध्या रोड के वाहनों के लिए ग्रीन सिग्नल 50 सेकेंड का होगा. इस दौरान निशातगंज से आने वाला ट्रैफिक रुका रहेगा ताकि निशातगंज और मुंशीपुलिया की ओर जाने वाले वाहन आसानी से निकल सकें.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts