प्रजापति समाज लोकसभा चुनाव में उतारेगी अपने प्रत्याशी

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

राजनैतिक हिस्सेदारी नही तो वोट नही राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, सभी लोकसभा चुनाव-2024 में उतारेगी अपने प्रत्याशी- दारा सिंह प्रजापति

मुजफ्फरनगर। ग्रीन एप्पल में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की राजनीतिक हिस्सेदारी जातिगत जनगणना अनुसूचित जाति आरक्षण क्रिमीलेयर से बाहर करना, प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न के विरूद्ध न्याय दिलाने हेतु संकल्प यात्रा 27 फरवरी को वीआईपी घाट हरिद्वार से प्रारम्भ होकर मुजफ्फरनगर, मेरठ गाजियाबाद होते हुए। दिल्ली जंतर मन्तर पर 1 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति, और प्रधानमंत्री और सभी राजनैतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को मांगपत्र जन्तर मन्तर पर गगाजल सहित जो हरिद्वार से लेकर प्रजापति समाज के हजारो समाजसेवी राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वाधान में। राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह के नेतृत्व में चले थे किन्तु भाजपा सरकार के इशारे पर निहत्थे प्रजापति समाज पर पुलिस के द्वारा भाजपा सरकार ने कराया लाठी चार्ज आखिर संवैधानिक तरीके से अपने अधिकार की मांग करने के लिए जा रहे संकल्प यात्रा पर क्यों लाठी चार्ज कराया गया इसका जवाब सरकार से चाहते है क्या पिछड़े समाज में प्रजापति समाज भाजपा को वोट नहीं देता प्रजापति 2024 के लोकसभा चुनाव में अब भाजपा का जमकर विरोध करेगा प्रजापति समाज पूरे भारतवर्ष में 4:45 परसेंट की आबादी में रहता है जिसका उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा में एवरेज लगे तो 20 विधानसभा सदस्य भारत के संसद भवन में अगर प्रतिशत देखें तो 543 सांसदों में से भी लगभग 22 सांसद प्रजापति समाज के होते है जिस्मे की 75 वर्षों की आजादी के बाद भी भारत के लोकसभा सांसद भवन में और उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों की विधानसभा में प्रजापति समाज का एक भी विधानसभा सदस्य या लोकसभा सांसद नहीं है यही राजनीतिक हिस्सेदारी मांगने के लिए प्रजापति समाज ने संकल्य यात्रा का आयोजन पवित्र गंगा जल लेकर हरिद्वार से भारत का तिरंगा लेकर हरिद्वार से यात्रा को संचालित किया था जो उत्तराखंड सरकार के द्वारा सकुशल संपन्न कराकर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कराई गई उत्तर प्रदेश के प्रथम जनपद मुजफ्फरनगर से सकुशल संपन्न होते हुए मेरठ कमिश्नरी में पहुंची जैसे ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्रा का प्रारंभ हुआ वैसे-वैसे पुलिस अपनी धर्मिता दिखाई चली गई पहले मेरठ में 3 घंटे सकल्प यात्रा को रोका गया फिर मोदीनगर के कद्राबाद में बैरीकेटिंग कर यात्रा को रोका गया फिर गाजियाबाद में तो सरकार ने हद ही पार कर दी यात्रा को बंधक बनाया गया उसके बाद यात्रा को बंधक बनाने के बाद अगले दिन पुलिस में सारी हदें पार कर दी गाजियाबाद पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ लगभग तीन से बार कंपनी पीएसी बल प्रजापति समाज के ऊपर शेरों के तरह छोड़ा गया जिस पुलिस बल ने प्रजापति समाज पर प्री प्लान हमला बोला और प्रजापति समाज के लोगों के सर फोड़ने का कार्य किया जबकि संकल्प यात्रा के राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारासिंह प्रजापति ने सैकड़ो बार निवेदन किया के हमें गाजीपुर बॉर्डर तक जहां किसान डटे हुए है उससे भी एक किलोमीटर पहले ही किसी केंद्रीय जनप्रतिनिधि को बुलाकर हमारा ज्ञापन दिलाने की कृपया करें पुलिस के कानों में जू तक नहीं चली और पुलिस ने अपने प्री प्लान को कामयाब करते हुए लगभग 500 पुलिस कर्मियों के साथ अपने तय समय अनुसार 3:00 बजे प्रजापति समाज के लोगों पर एकदम से सीटी बजते ही लाठी चार्ज शुरू कर दिया जिसमे गाड़ियों के शीशे तोड़े गये और सैकडो व्यक्तियो व महिलाओं को लाठियों से पीट पीटकर घायल कर दिया और 15-20 को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया जहां उनके मुचलके पाबंद किये गये और उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लघन और धारा 147, 148, 353, 188 में थाना लिंक रोड साहिबाबाद में 01 मार्च 2024 को मुकदमे दर्ज किये गये और रात्रि को 10 बजे छोड़ा। यह भाजपा सरकार शासन और प्रशासन की सोची समझी रणनीति पर हुआ कि प्रजापति समाज को उनकी राजनैतिक हिस्सेदारी, जातिगत जनगणना और प्रजापति उत्पीड़न पर न्याय तथा क्रिमीलेयर से बाहर करने की भाग को दरकिनार करने के मकसद से भाजपा की योगी और मोदी सरकार का यह घिनौना चेहरा सामने आया जो समाज में 90 प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को देकर उनकी सरकार बना रहे है अब आगे ऐसा नही होगा। किया क्या भारतवर्ष में अपना अधिकार मांगना इतना गुनाह है कि लोगों को जान की बाजी लगानी पड़ सकती है अगर ऐसा ही संभव है तो भारत में हम लोग इस घुटन में अब हम आगे नहीं जी सकते गाजियाबाद पुलिस के सीनियर अधिकारी जो प्रजापति समाज पर हमले किए है वह अपने बचाव में प्रजापति समाज पर मुकदमे कर रहे है महामहिम राष्ट्रपति महोदय से सादर निवेदन है कि लाठी चार्ज काड़ की सीबीजाई जांच करा कर दोषी अधिकारियों को निलंबन की कार्यवाही की जाए और ऐसी भ्रष्ट और चालक सरकार के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए प्रजापति समाज आपसे हाथ जोड़कर विनती करता है कि हमे हमारे अधिकार राजनीतिक हिस्सेदारी मिलने से पहले हमें न्याय मिले प्रजापति समाज इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार का विरोध तो करेगा ही करेगा अगर हमे न्याय नहीं मिलता तो आत्मदाह का भी प्रयास करेगा राष्ट्रीय प्रजापति महासभा सभी लोक सभाओं में अपने प्रत्याशी उतारेगा जिसने सभी जाति और धर्म के समाज सेवियों को चुनाव लड़ाया जाएगा जो गरीब समाज की विकास में बाधा है,उनके उत्थान की बाधा है उनको राजनैतिक हिस्सेदारी नहीं देती इस बार अपना प्रत्याशी स्वय उतारेगी और सभी जाति एवं धर्म को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी। प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष मनीष प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, राजाराम प्रजापति, राहुल प्रजापति, अनुज प्रजापति, राकेश प्रजापति, भरतवीर प्रजापति बाबूराम प्रजापति, नीटू प्रजापति, संजीव प्रजापति, राजीव प्रजापति, कपिल प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, विनोद भगत जी अनिल प्रजापति, वीरेन्द्र प्रजापति, निखिल प्रजापति, महिपाल प्रजापति एवं सैकडो प्रजापति समाज से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts