सिरोही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले
सर्व हिन्दू सम्मेलन बरलूट ब्लाक का आयोजित करने के उद्देश्य से समस्त ग्रामवासियों से सुझाव एवं आर्थिक सहयोग हेतु महंत रमेश भारतीजी के सानिध्य मे महादेवजी मंदिर मे एक आवश्यक बैठक रखी गई ।
ताकि हिन्दू हित में एक सशक्त एवं सफल हिन्दू समाज सम्मेलन वराडा में आयोजित किया जा सके।इस बैठक मे विचार विमर्श कर 18 जनवरी को सर्व हिन्दू सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।और आगे की रूपरेखा बनाई गई सम्मेलन को करने के लिए भामाशाहो का सहयोग रहा।
इस बैठक मे शंकर भाई प्रजापत, जितुभाई, कांतिलाल पुरोहित,रमेश प्रजापत, गिरधारी लाल पुरोहित, डायालाल पुरोहित, पुनमाराम सुथार, काना राम लुहार, खीमाराम घांची, मुलसिह चौहान, वगतसिह, रमेश सुथार, देशा राम, मोमता राम पुरोहित, महेन्द्र सिह, भरत प्रजापत समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
















