मुजफ्फरनगर में साइबर ठगी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पीड़ित को 1,60,000 रुपये वापस दिलाए

मुजफ्फरनगर जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ के निकट पर्यवेक्षण में थाना तितावी स्थित साइबर हेल्पडेस्क ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए एक पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि वापस दिलाई है। इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित को राहत मिली, बल्कि आम जनता में पुलिस की तत्परता और साइबर अपराध के प्रति सजगता का संदेश भी गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना तितावी क्षेत्र के हैदरनगर निवासी मांगेराम पुत्र जयसिंह ने साइबर हेल्पडेस्क तितावी में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से उनके बैंक खाते से कुल 1,60,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। इस घटना से पीड़ित मानसिक रूप से परेशान था और उसे अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही थी।

शिकायत मिलते ही साइबर हेल्पडेस्क तितावी की टीम ने बिना देरी किए मामले की जांच शुरू की। तकनीकी संसाधनों और बैंकिंग नेटवर्क का उपयोग करते हुए संबंधित बैंक से तत्काल संपर्क किया गया और संदिग्ध खातों में ट्रांसफर की गई धनराशि को फ्रीज कराया गया। समय रहते की गई इस कार्रवाई के कारण पूरी रकम सुरक्षित कर ली गई, जिससे धनराशि के आगे ट्रांसफर या निकासी पर रोक लग गई।

पुलिस की लगातार निगरानी और समन्वय के चलते सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं और 14 जनवरी 2026 को पीड़ित मांगेराम के बैंक खाते में साइबर ठगी से निकाली गई पूरी 1,60,000 रुपये की राशि वापस करा दी गई। धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया और कहा कि समय पर की गई कार्रवाई से उसका पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि साइबर धोखाधड़ी की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत नजदीकी साइबर हेल्पडेस्क या पुलिस थाने को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर नुकसान से बचा जा सके। यह कार्रवाई साबित करती है कि सतर्कता और त्वरित सूचना से साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts