Search
Close this search box.

यूपी नही देखा तो इंडिया नही देखा के स्लोगन का शानदार एवं भव्य आयोजन

 

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर  के हैदरपुर वेटलैंड में बर्ड फेस्टिवल का हुआ शानदार एवं भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड का अनूठा कार्यक्रम जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के शानदार प्रयास। उप निदेशक पर्यटन, द्वारा जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कन्हैया पटेल, उपजिलाधिकारी, जानसठ, सुबोध कुमार एवम बर्ड वॉचर्स छायाकारों को बर्ड फेस्टिवल का लोगो सम्मान प्रतीक भेंटकर किया गया अभिनंदन।

यू. पी. नही देखा तो इंडिया नही देखा के स्लोगन के साथ बर्ड फेस्टिवल के शानदार एवं भव्य आयोजन में, प्रीति श्रीवास्तव, उपनिदेशक पर्यटन, मेरठ, सहारनपुर एवम दिल्ली की रही महत्वपूर्ण भूमिका, कन्हैया पटेल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर हैदरपुर वेटलैंड को विकसित करने के लिए सभी से की अपील आशीष लोया, बर्ड वाचर द्वारा हैदरपुर वेटलैंड में आ रहे पक्षियों के विषय में दी गई जानकारी। रामवीर बर्ड वाचर, छायाकार, नई दिल्ली द्वारा स्म्यू बत्तख के विषय में बताएं गए महत्वपूर्ण तथ्य रविकान्त चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी का किया गया आभार व्यक्त,बाल कल्याण समिति से डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम का संचालन। नेचर गाइड ट्रेनिंग ग्रुप, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं द्वारा किया गया बर्ड फेस्टिवल में प्रतिभाग। बर्ड फेस्टिवल में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को बर्ड वाचिंग वर्कशॉप के अंतर्गत मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र एवम मैडल पहनाकर किया गया सम्मानित। ज़िलाधिकारी एवम उपनिदेशक, पर्यटन द्वारा सभी बर्ड वाचर छायाकार एवम ग्राम प्रधान को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया अभिनंदन। उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर सें रविवार को जनपद के हैदरपुर वेटलैंड में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। हैदरपुर वेटलैंड की प्राकृतिक सुंदरता के बीच पक्षी और प्रकृति प्रेमियों को इस उत्सव के माध्यम से पक्षियों की विविध प्रजातियों को जानने और देखने का मौका मिला।

समें बड़ी संख्या में छात्र—छात्राओं एवम युवाओं ने हिस्सा लिया। हैदरपुर वेटलैंड में सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में युवा पर्यटन क्लब से जुड़े छात्र—छात्राएं, स्थानीय लोग, वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफर्स पहुंच गए थे। लगभग सात बजे से रोमांचक बर्ड वाचिंग कार्यक्रम शुरू हो गया। लोगों ने ब्ल्यू जाय, बुलबुल, सारस, डार्टर समेत अनेक प्रकार के पक्षियों को देखा। नए बर्ड वाचर्स के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। पक्षियों को पहचानने का हुनर भी सिखाया गया। प्रतिभागियों को सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच गंगा नदी में एक मनमोहक डॉल्फिन बोट सफारी कराई गई। इसके अलावा, “संरक्षण चुनौतियां और भविष्य की संभावनाएं” पर चर्चा भी हुई। इसमें विशेषज्ञों, संरक्षणवादियों और पर्यावरण प्रेमियों की खासतौर पर उपस्थिति रही। इस दौरान बताया ​गया कि पक्षी का संरक्षण करना क्यों जरूरी है। इसके लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए।पक्षी प्रजातियों के संरक्षण में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए 10 नेचर गाइडों को पदक से सम्मानित किया गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में इको टूरिज़म और वन्य और साहसिक पर्यटन में बहुत संभावनाएं है जिसके लिए विभाग और सरकार इन स्थलों में पर्यटन सुविधा विकास के लिए प्रतिबद्ध है

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts