राजगढ़ अलवर जिला आबकारी अधिकारी के निर्दशन में आबकारी अधिकारी निरोधक दल, आबकारी थाना राजगढ़, लक्ष्मणगढ, अलवर पूर्व एवं आबकारी वृत राजगढ़ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्टेशन के समीप राजगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रघुवर दयाल मीना के निवास पर अवैध देशी शराब के साथ पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया गया। वृत राजगढ़ के आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रहराधिकारी विनोद कुमार महला के नेतृत्व में एक कार्यवाही की गई। कार्यवाही स्टेशन के समीप रघुवर दयाल मीना के मकान में की गई। इस कार्यवाही में कुल 144 पव्वे 3 पेटियों में अवैध देशी शराब जप्त की गई है। अभियुक्त पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रघुवर दयाल मीना को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में मई 2024 में इसी रिहायशी मकान में अवैध देशी शराब जप्त की गई थी और पूर्व प्रधान के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
















