लापता युवती की बरामदगी को लेकर थाने पर धरना प्रदर्शन।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखं

शाहपुर। गांव दुलहरा से गत 9 फरवरी को लापता युवती की बरामदगी को लेकर कश्यप समाज के सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नामजद चारो आरोपियों को जेल भेजने की मांग की। पुलिस ने नामजद एक आरोपी को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व थाने पर रखे गए धरने के दौरान पुलिस को युवती की बरामदगी के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। रविवार को तीन दिन बीत जाने के बाद समाज के सैकड़ों लोगों ने थाने पर पँहुच धरना प्रदर्शन किया। गांव दुलहरा से 9 फरवरी को घर से फरार हुई नाबालिग युवती के पिता द्वारा गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस फरार युवती का सुराग नही लगा पाई। युवती की बरामदगी को लेकर चार दिन पूर्व भी थाने पर कशयप समाज के लोगो द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस को तीन दिन का समय दिया था। समयावधि खत्म होने पर रविवार को कशयप समाज के सैकड़ों लोगों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया व नामजद चारो आरोपियों को जेल भेजने की मांग की। थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नामजद आरोपी सुभाष पुत्र सेहन्द्र को जेल भेज दिया है। तथा युवती की बरामदगी के लिए टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है , सर्विलांस की मदद ली जा रही है। धरना प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से सुधाकर कशयप, प्रमोद कशयप, ऋषिपाल कशयप, जयपाल, हरपाल, प्रदीप कशयप ,अध्यक्षता चौधरी राकेश कश्यप सिसौली ओमप्रकाश सिसौली संचालन मास्टर चुन्नू कश्यप कूटबी डॉक्टर सोनू , देवेंद्र इंजीनियर , सुशील मोहम्मदपुर , प्रवेश प्रधान हाड़ौली , राजेंद्र सिसौली , जितेंद्र दुलहेरा , लोकेंद्र लिसाड , नवाब सिंह दुलहेरा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।11 सदस्यीय कमेटी का गठन, पुलिस को सात दिन का समय दिया शाहपुर। धरना प्रदर्शन के दौरान धरने के बीच पँहुचे पूर्व विधायक उमेश मलिक व सीओ बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने प्रदर्शनकरियो से बात की। बातचीत के दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक ने पुलिस को सात दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस समयावधि में युवती बरामद नही हुई तो वे भी कशयप समाज के लोगो के साथ धरने पर बैठेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts