मालाखेड़ा उपखंड के हल्दीना स्थित श्री श्री 1008 श्री रामदेव जी महाराज के मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस आयोजन के दौरान भक्तगण बाबा रामदेव जी के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।नारियल से दंडोति देकर पहुंच रहे हैं भक्त मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु नारियल से दंडोति देते हुए मंदिर पहुंचे। भक्त बाबा के चरणों में विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, पकवान, फल और फूल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। बाबा के सेवक हुकमचंद सेन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।

विशेष कार्यक्रमों का आयोजन इस 10 दिवसीय आयोजन के दौरान कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।29 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।30 जनवरी को बाबा के परिवार की झांकी निकाली जाएगी।31 जनवरी को विशाल कुश्ती दंगल और मेले का आयोजन किया जाएगा।श्रद्धालुओं की अपार आस्था देश के विभिन्न हिस्सों से आए भक्त बाबा के दरबार में अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं। अनेक भक्त अपनी मन्नतें पूरी होने पर भंडारे में आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। आयोजन समिति के फूल सिंह चौधरी, रामावतार जाट, घनश्याम चौधरी और मंगल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण भंडारे और अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं
बाबा की कृपा से पूरी होती हैं मनोकामनाएं दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा रामदेव जी की कृपा से उनकी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं। इस आस्था और विश्वास के चलते वे हर वर्ष बाबा के दर्शन और अनुष्ठान में भाग लेने आते हैं।स्थानीय समाज की भागीदारी मंदिर पर इस आयोजन के लिए स्थानीय समाज ने बड़े स्तर पर सहयोग दिया है। भंडारे और मेले की व्यवस्थाओं में युवाओं और ग्रामीणों ने पूरी तत्परता से कार्य किया है।इस धार्मिक आयोजन ने हल्दीना गांव को भक्ति और आस्था के केंद्र में बदल दिया है। बाबा रामदेव जी के भक्तों का यह उत्साह और श्रद्धा इस आयोजन को और भी भव्य बना रही है।

















