10 भारतीय मजदूरों को फिलिस्तीनियों ने बनाया था बंधक, इजरायल ने बचाया

वेस्ट बैंक में 10 भारतीय मजदूरों को बंधक बनाया गया था. इजरायल ने इन मजदूरों को वेस्ट बैंक के पास से छुड़ाया है. ये भारतीय मजदूर वेस्ट वैंक के एक गांव में बंधक बनाए गए थे. ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ के हवाले से इसकी सूचना मिली है.अधिकारियों ने बताया कि फिलिस्तीनियों ने इन भारतीय मजदूरों को काम देने का भरोसा दिलाया और इन्हें अपने साथ अल-जायेम गांव में ले गए. वहां ले जाकर इन सभी को बंधक बना लिया. इजरायल के जनसंख्या और इमीग्रेश अथॉरिटी ने इन मजदूरों के छुड़ाए जाने की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि फिलिस्तीनियों ने भारतीय मजदूरों का पासपोर्ट जबरन ले लिया और इसके जरिए इजरायल में घुसने की कोशिश भी की.

एक अभियान में बचाया गया भारतीय मजदूरों को

इजरायल के इमीग्रेश अथॉरिटी ने बताया कि आईडीएफ और न्याय मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों का अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के जरिए भारतीय मजदूरों को बचाया गया.अधिकारियों के मुताबिक, सभी मजदूरों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया. उन सभी के पासपोर्ट को उन्हें लौटा दिया गया है. फिलहाल, कुछ समय बाद उन्हें इजरायल में काम देने पर की स्थिति को लेकर बात की जाएगी.

16 हजार भारतीय मजदूर पहुंचे थे इजरायल

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में मजदूरों की कमी को पूरा करने के लिए 2024 में लगभग 16,000 भारतीय मजदूर इजरायल आए हैं. यहां पर मजदूरों की कमी तब हुई जब 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद हजारों फिलिस्तीनी कंस्ट्रक्शन मजदूरों को इजरायल में जाने से रोक दिया गया था.

न्यूज एजेंसी एपीएफ के मुताबिक, इजरायल की सेना ने कहा कि उसने वेस्ट बैंक के कब्जे वाले शहर हेब्रोन में दो घरों को ध्वस्त कर दिया. ये घर उन फिलिस्तीनियों के थे जिन पर अक्टूबर 2024 में तेल अवीव में जानलेवा हमला करने का आरोप है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts