बबेरू में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित एक मैरिज हाल में को गौतम बुद्ध सामूहिक विवाह समिति द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 11 जोड़ों का विवाह मंत्रों के उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। विवाह के पहले जयमाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने मंगल फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ रहने की कसम खाई। समिति द्वारा दहेज में चार कुर्सी, पलंग, गद्दे, टंकी, बर्तन, बिछिया, मंगलसूत्र और अन्य सामग्री दी गई।

विवाह में विभिन्न स्थानों के जोड़ों ने हिस्सा लिया, जैसे कि संतोष कुमार और प्रियंका, रमेश कुमार और सावित्री, अवधेश कुमार और राधा, सूरज और अंजू देवी, अरविंद कुमार और आशा देवी, गजेंद्र सिंह और दिव्या, पीयूष कुमार और सुमित्रा, रघु कुशवाहा और मनीषा, देशराज कुशवाहा और अनीशा देवी, तथा अजय कुमार और रागिनी।समारोह में समिति के अध्यक्ष राजकरण सिंह पटेल, संस्थापक दिनेश कुमार पाल, महामंत्री केतराम पाल, और संरक्षक फूलचंद यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर कन्या पक्ष और वर पक्ष से हजारों लोग समारोह में शामिल हुए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts