वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने की घटना हुई है, जिसमें 11 मजदूर दब गए। इस हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटा हुआ है, और मलबे में दबे मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा के उपायों को बढ़ा दिया गया है।