हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। कांग्रेस विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने से एक बार फिर माहौल गरमा गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुल 11 विधायक ऋषिकेश पहुंचे हैं।
वीडियो में देखा जा रहा है कि हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बस सुरक्षाकर्मियों के साथ उत्तराखंड पहुंची है।बस ऋषिकेश के ताज होटल पहुंची है। बस में हिमाचल प्रदेश के छह बागी कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों समेत कुल 11 विधायक पहुंचे हैं।बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है। शुक्रवार को बागी और निर्दलीय विधायक चार्टर्ड प्लेन से उत्तराखंड पहुंचे। विधायक ऋषिकेश के ताज होटल में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस के जिन विधायकों को ऋषिकेश शिफ्ट किया गया है, उन्हें पहले ही अयोग्य घोषित किया जा चुका है।चार्टर्ड प्लेन से सभी विधायक जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इसके बाद सभी विधायकों को ऋषिकेश के ताज होटल में शिफ्ट कराया गया। बागी नेताओं के साथ पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद हैं।
ये बागी रहे मौजूद:राजिंदर राणा, सुधीर शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो, और चैतन्य शर्मा अयोग्य घोषित हो चुके हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

















