मीरापुर में 12 बीघा सरकारी भूमि को कराया गया कब्जामुक्त, जीएसटी विभाग को सौंपी गई जमीन

मुज़फ्फरनगर जिले के तहसील सदर क्षेत्र के गांव मीरापुर में 12 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में प्रशासन ने कार्यवाही की। शासन के निर्देशानुसार, जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने राजस्व टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया। अभिलेखों की जांच में यह पुष्टि हुई कि यह भूमि पूरी तरह से सरकारी खातों में दर्ज है और यहां पर फसल उगाई जा रही थी। इसके बाद, राजस्व टीम और स्थानीय किसानों की मौजूदगी में 12 बीघा सरकारी भूमि को वहलना बायपास से शामली बायपास मीरापुर गांव के पास कब्जामुक्त कराया गया। इस दौरान किसानों को यह चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की सरकारी भूमि पर कब्जा न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कब्जामुक्त की गई भूमि को जीएसटी विभाग को सौंपा गया है। इस कार्यवाही में तहसीलदार राधेश्याम गौड़ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts