जयपुर जिले की कालवाड़ तहसील के बेगस गांव में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी की अपील पर 128 ग्रामीणों ने गिवअप अभियान के तहत स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटाने की सहमति दी। इसके साथ ही 30 से अधिक लोगों ने पीएम सूर्यघर बिजली योजना का लाभ लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, सड़क, चिकित्सा, पेंशन, पट्टे, राजस्व रिकॉर्ड शुद्धि, अतिक्रमण, श्मशान और खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन से जुड़ी समस्याएं रखीं। कलक्टर ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान कराया और शेष मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। किसानों को ‘खेती री बातां’ कृषि पत्रिका और नवाचारों की जानकारी भी दी गई। कलक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने और योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़, तहसीलदार जयपाल सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

















