उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित 60,244 पदों की पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी की गई। इस भर्ती में जनपद मुजफ्फरनगर के 1314 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
14 जून 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इन चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ रवाना किया गया, जहां 15 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के सभी थानों और रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सभागार में कार्यक्रम को देखा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी थानों में भी थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ कार्यक्रम का अवलोकन किया।

















