Search
Close this search box.

श्रीराम कॉलेज के 15 विद्यार्थियों को मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के 15 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की। इसके अतिरिक्त, श्रीराम कॉलेज के 68 अन्य विद्यार्थियों ने भी मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार, श्रीराम कॉलेज की विभिन्न संकायों में कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एम0जे0एम0सी में ग्रेसी राज, एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग में कु0 सदफ, एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स में युक्ता सैनी, और एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग में अनम खान ने विशेष उपलब्धियाँ प्राप्त की।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस0सी0 कुलश्रेष्ठ और अन्य प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन भी इस सफलता में महत्वपूर्ण रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts