दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है. टीवी के पावर कपल जय भानुशाली और माही विज ने डिवोर्स का ऐलान कर दिया है. दोनों एक समय से क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते आए हैं इसलिए फैंस के लिए ये न्यूज शॉकिंग है. बीच में भी दोनों के तलाक को लेकर खबरें आई थीं लेकिन उस दौरान कपल ने इन खबरों का खंडन किया था. मगर अब टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सोशल मीडिया के जरिए सेपरेशन की अनाउंसमेंट कर ली है और माही विज के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है.जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- जीवन के सफर में हम दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. लेकिन इसके बाद भी हम एक-दूसरे का सपोर्ट करते रहेंगे. शांति, तरक्की, करुणा और इंसानियत हमेशा से ही हम दोनों के लिए जीवन जीने के मूल सिद्धांतों में से एक रहे हैं. अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम बेस्ट पैरेंट्स बनने की कोशिश करते रहेंगे और दोनों मिलकर उनके लिए वो फैसले लेंगे जो उनके हित में होंगे.
हमने नाटक नहीं शांति का मार्ग चुना
आगे जय ने लिखा- भले ही हम अलग हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी हमारी इस जुदाई में कोई विलेन नहीं है और किसी भी तरह की नकारात्मकता इसमें नहीं जुड़ी हुई है. किसी भी तरह का भ्रम फैलाने से पहले आप ये जरूर सोचें कि हमने इसे नाटकिय अंदाज में नहीं होने दिया है और शांति का रास्ता चुना है. हम पहले की तरह दोस्त बने रहेंगे और एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे.
वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे एक्स-कपल?
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी. दोनों ने साल 2017 में राजवीर और खुशी के नाम से दो बच्चे गोद लिए थे. वहीं साल 2019 में दोनों ने तारा नाम की बेटी को जन्म दिया था. अब शादी के 15 साल बाद दोनों अलग हो गए हैं और अपने बच्चों के लिए को-पैरेंटिंग करते रहेंगे. माही विज ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेम स्टोरी पोस्ट की थी. फिलहाल वर्क फ्रंट पर जय भानुशाली हम रहें ना रहें हम नाम के टीवी शो का हिस्सा हैं. वहीं माही विज की बात करें तो वे सहर होने को है नाम के सीरियल का हिस्सा हैं.
















