मुजफ्फरनगर में आयोजित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने दिखाया योग कौशल

जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहर आर्य समाज मंदिर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के संरक्षक आनंद पाल, प्रधान हरिओम त्यागी, मंत्री अनूप राठी, एडवोकेट मुकेश आर्य, आर्य समाज शहर की प्रधान गीतांजलि, अर्चना सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा वैदिक यज्ञ एवं प्रणव ध्वनि के साथ किया गया।इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर जिले के विभिन्न स्कूलों से लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। मंच पर उर्विका ने दीप योग काव्य की प्रस्तुति दी, जबकि अभिनव, दिव्यांशी और चित्रांशी ने संगीत के साथ सुंदर योग प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों ने योग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर (A, B, C) वर्गों में बालक एवं बालिकाओं ने पारंपरिक, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर और रीदमिक कैटेगरी में हिस्सा लिया। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों ने न केवल शारीरिक लचीलापन और संतुलन का प्रदर्शन किया, बल्कि योग के प्रति जागरूकता भी दिखाई। प्रतियोगिता ने जिले में योग संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts