गाजियाबाद में कुट्टू के आटे को खाने से लोग बीमार हो गए हैं। गाजियाबाद के नंदग्राम में नवरात्र के पहले दिन 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें कुट्टू के आटे की पकौड़ी या पूरी खाने के बाद उल्टी, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई। सभी ने एक ही चक्की से आटा खरीदा था। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीक के मरियम अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल, घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल ले लिए हैं। वहीं नवरात्र के पहले दिन रात में एमएमजी में भी सात आठ मरीज आये थे। वहीं इससे पहले बीते दिन बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से 250 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। निजी अस्पताल से लेकर सरकारी अस्पताल तक मरीज भर्ती हुए थे।
अस्पतालों में बेड कम पड़ गए थे। इस कारण मरीजों को चांदपुर सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। सभी लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और कमजोरी की शिकायत हुई थी।