20 रुपये की लिपस्टिक ने घर में कराया बखेड़ा, ससुराल छोड़कर मायके पहुंच गई पत्नी, पति के सामने रख दीं शर्तें

यूपी में रोजाना चौंकाने वाले घरेलू मामले पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। कभी साड़ी के चक्कर में विवाद हो रहा है तो कहीं सस्ते मेकअप को लेकर महिलाएं पति से नाराज होकर मायके जा रही हैं।
इसी तरह का एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया है। यहां एक महिला ने केवल इतनी सी बात पर ससुराल छोड़कर मायके चली गई कि उसका पति सस्ती लिपस्टिक लेकर आ गया था। महिला को लिपस्टिक पसंद नहीं हुई तो उसने घर में बखेड़ा खड़ा कर दिया। इसको लेकर पति-पत्नी में काफी विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई। बात पुलिस तक पहुंची तो दोनों को बुलाया गया। बातचीत के बाद पत्नी ने अपने पति के सामने एक शर्त रख दी जिसे उसके पति ने मान भी ली।जानकारी के अनुसार एत्मादपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी दो साल पहले मथुरा निवासी एक युवक के साथ हुई थी। युवक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। युवक की पत्नी ने बताया कि उसका पति कभी भी उसकी पसंद की चीजें नहीं लाता है हमेशा वह सस्ती चीजें घर पर लेकर आता है। महिला ने बताया कि उसे महंगा मेकअप पसंद है। महिला ने बताया कि सस्ते मेकअप के चलते उसे अपनी सहेलियों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। उसने पति से अच्छी लिपस्टिक लाने के लिए कहा था, लेकिन उसका पति सस्ती लिपस्टिक लेकर आ गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।कुछ दिन बाद महिला अपने मायके चली गई। पति ने पत्नी को बुलाने के काफी प्रयास किए लेकिन वह नहीं आई। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पति-पत्नी दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। बातचीत के बाद महिला ने अपनी पति के सामने शर्तें रख दीं, जिसे बाद में उसके पति ने मान भी लिया। समझौता होने के बाद महिला को उसके पति के साथ घर भेज दिया गा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts