बागेश्वर। जिले में छह दिन से हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक राज्य, एक जिले को जोड़ने वाली सड़क समेत 18 सड़कें मलबा आने से बंद हो गई हैं। बाजार में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बिजली तथा पानी का भी संकट गहरा गया है। लोगों ने विभाग से सड़क खोलने की मांग की है।