भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर के बसी रोड पर स्थित गौरव हॉस्पिटल में मिशन वंदे मातरम दा ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने फीता काटकर व रालोद विधानमंडल दल के नेता व क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में निशुल्क कराई जाने वाली जांचों में फेफड़ो की फाइब्रोस्कैन व शारीरिक जांच का शुभारंभ पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने किया। पूर्व विधायक उमेश मलिक व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र बालियान ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जसवंत सैनी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। हर चीज का विकल्प होता है लेकिन रक्त का कोई विकल्प नही है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान करना रक्तदाताओं के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है। शिविर में आये महिला पुरुषो ने मेरठ शामली व मुजफ्फरनगर के ब्लड बैंकों के लिए 210 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में लीवर की जांच फाइब्रोस्कैन, दिल की जांच, फेफड़ों की जांच के अलावा हड्डियों व नसों की निशुल्क जांच की गई। शिविर के आयोजन अस्पताल संचालक डा. तेजपाल सैनी, डा. गौरव सैनी व डा. मनीषा सैनी के अलावा डा. अब्बास, पुष्पेंद्र प्रधान, हरिदेव प्रधान, सुशील प्रजापति, पुष्पेंद्र बालियान, सुनील प्रजापति, इनाम इलाही, इस्तेकार, नवदीप मित्तल, मिशन वन्देमातम ट्रस्ट के दीपक पंघाल, पम्पी धनगर, मनोज सिंघल, नवीन राणा, अनिता राठी, लोकेश शर्मा, पुलकित अग्रवाल, सभासद सोनू सैनी, मनोज सैनी, कलाम अंसारी व मनोज अरोरा आदि का योगदान रहा।

















