मंथन के 24 घंटे… मोदी सरकार और बीजेपी संगठन की बैठकों से क्या निकला?

मोदी सरकार और बीजेपी संगठन में महामंथन जारी है.एक तरफ जहां तोहफा देने को लेकर सरकार के स्तर पर बड़ी-बड़ी बैठकें हो रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी संगठन छोटे-छोटे मुद्दों को सुलझाने में जुटी है. पिछले 24 घंटे में इसका उदाहरण भी देखने को मिला है.

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ करीब 6 घंटे तक मंत्रिपरिषद की बैठक ली. सरकार के तीसरे कार्यकाल की यह पहली सबसे बड़ी बैठक थी. मंत्रिपरिषद की इस बैठक में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा को तोहफा देने की घोषणा की गई.

मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने गृह और रक्षा समेत कुछ मंत्रियों के साथ अलग से भी मीटिंग की. इस बैठक के एक दिन बाद बीजेपी में संगठन स्तर पर महामंथन शुरू हुआ. बैठक की शुरुआत हरियाणा के नेताओं से हुई. बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान समेत संगठन के कुछ नेता मौजूद रहे.

सरकार की बैठक से क्या निकला?

मोदी कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री ने 100 दिनों के कामकाज की समीक्षा की. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में 12 इंडस्ट्रियल सिटी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. सरकार ने यह फैसला रोजगार के मद्देनजर लिया है.

जिन 10 राज्यों में इंडस्ट्रियल सिटी बनाने की घोषणा की गई है, उनमें महाराष्ट्री की एक और हरियाणा की एक शहर है. हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जबकि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले 3 इंफ्रा रेलवे प्रोजेक्ट को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. झारखंड में भी इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं.

बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा महिलाओं और गरीबों के सामने आने वाली समस्याओं को कैसे दूर किया जाए, इस पर फोकस करें. उन्होंने परफॉर्म, रिफॉर्म , ट्रांसफॉर्म और इन्फॉर्म के नारे को दोहराया.

बीजेपी संगठन की बैठक क्यों?

मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक के अगले दिन यानी आज बीजेपी ने संगठन की बैठक की. इस बैठक का मुख्य मुद्दा हरियाणा चुनाव में उम्मीदवार तय करना और बागी दावेदारों को शांत करना है. बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सुधा यादव जैसे नेताओं को भी बुलाया गया है.

कहा जा रहा है कि इंद्रजीत सिंह नाराज चल रहे हैं. इसकी वजह टिकट की दावेदारी है. इंद्रजीत बेटी आरती और अपने समर्थकों के लिए अहिरवाल बेल्ट में कम से कम 7 टिकट की मांग पार्टी से कर रहे हैं.

अहिरवाल बेल्ट में विधानसभा की 20 सीटें हैं, जिसमें से 12 पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

डैमेज कंट्रोल में भी जुटी सरकार

सरकार और संगठन स्तर पर उन मामलों में डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश भी की जा रही है, जिससे उससे नुकसान का डर है. हाल ही सरकार ने यूपीएससी में लेटरल एंट्री से नियुक्ति का लेटर वापस लिया था. इसी तरह ब्रॉडकास्ट बिल और वक्फ बिल को भी सरकार ने वापस ले लिया था.

दूसरी तरफ बीजेपी संगठन ने भी हाल ही में कंगना के बयान पर आपत्ति जताकर संगठन स्तर पर भी डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू की है. मंडी से सांसद कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की थी. पार्टी ने कंगना को इस मामले में चेतावनी जारी की थी.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts