Search
Close this search box.

चौबीस घंटे में 32 हूटर उतरवाए, मनमानी करने पर 22 का चालान

अमरोहा। वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए यातायात पुलिस ने अभियान चला कर चौबीस घंटे के भीतर 32 वाहनों से हूटर उतरवाए। जबकि 22 का चालान कर दिया। इसके अलावा यूपी पुलिस, भारत सरकार व अन्य वीआईपी स्टीकर हटवाए और इन वाहनों का चालान भी किया।

जबकि बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले 458 लोगों पर भी जुर्माना लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीआईपी कल्चर को समाप्त करने का निर्देश देने के बाद लाल-नीली बत्ती, हूटर, पुलिस कलर्स के खिलाफ पूरे प्रदेश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अमरोहा में एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने अमरोहा शहर, गजरौला, हसनपुर, जोया समेत विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। हेलमेट नहीं लगाने वाले 458 बाइक सवारों के चालान काटे।

टीएसआई धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि अभियान लगातार जारी है। जिन वाहनों पर यूपी पुलिस, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य किसी भी तरह के स्टीकर लगे हुए हैं, उनके भी चालान किए गए। बीते, 28 दिन में काटे गए चालान में पांच लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। अभियान लगातार जारी है

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts