गाजियाबाद लोकसभा सीट पर अभी तक 33.94 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल यानि आज वोटिंग जारी है. इन आठ सीटों में से एक गाजियाबाद लोकसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी ने इस बार अपने मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है.

अतुल गर्ग वर्तमान में गाजियाबाद विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. इस बार कुल 14 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला है. मुख्य मुकाबला बीजेपी के अतुल गर्ग, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस की डॉली शर्मा और बीएसपी के नंदकिशोर पुंडीर के बीच है.

यूपी का गेटवे कहे जाने वाले गाजियाबाद दिल्ली से सटी हुई लोकसभा सीट है. यह सीट VVIP कटेगरी में आती है. पहले यह हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती थी, लेकिन 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट पर पहली बार 2009 में चुनाव हुआ था. यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से जनरल वीके सिंह सांसद बने थे.

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदाता?

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मुरादनगर के अलावा धौलाना विधानसभा का कुछ हिस्सा आता है. चुनाव आयोग के मुताबिक, गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 30 लाख मतदाता हैं, जिसमें से 19 लाख पुरुष और 11 लाख महिला मतदाता हैं. इस बार कुल 833 मतदान केंद्र हैं, जिन पर 3,092 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारी है.

पिछले चुनावों में कितने प्रतिशत हुई थी वोटिंग?

2014 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि 2019 में घटकर 55.86 प्रतिशत रह गए थे. इस बार जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी कोशिश की है. लोकसभा सीट को 29 जोन में बांटा गया है, जिन में 3,092 बीएलओ, 270 सुपरवाइजर, 29 जोनल ऑफिसर और 195 सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे. 3,919 ईवीएम और 4,131 वीवीपैट मशीन लगाई गई हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts