खतौली में टीबी मरीजों को निक्षय पोषण पोटली वितरित, 35 रोगियों को मिला पोषक आहार

खतौली क्षेत्र में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी खतौली परिसर में टीबी ग्रसित मरीजों को निक्षय पोषण पोटली का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देशानुसार सिवाया टोल प्लाजा की एनजीओ “क्यूब रूट फाउंडेशन” के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई खतौली क्षेत्र की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और क्षेत्रीय नियंत्रक अधिकारी डॉ. दिब्या वर्मा ने की। इस दौरान 35 मरीजों को प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री वितरित की गई और उन्हें उपचार व पोषण संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने पोषण आहार की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य मीडिया प्रभारी गीतांजलि वर्मा ने किया, जिन्होंने दो टीबी मरीजों को गोद भी लिया। साथ ही, बोपड़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप ने भी दो मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार की जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम जावेद, टीबीएचवी शांतनु, एसटीएस देवेंद्र लोहित, डॉट प्रोवाइडर जोशी और मो. हारून सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts