मेरठ के लखवाया बूथ पर 55 मिनट तक खराब रही ईवीएम मशीन, ग्रामीण हुए परेशान खवाया गांव में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग 55 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। ईवीएम मशीन खराब होने के बाद ग्रामीण परेशान हो गए।वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट दूसरी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोबारा से वोटिंग शुरू हुई।
रोहटा रोड स्थित लखवाया गांव के प्राइमरी स्कूल में बूथ संख्या 159 पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर मतदाता वोट डालने के लिए लाइन पर खड़े थे। दोपहर लगभग सवा बारह बजे के आसपास अचानक से ईवीएम मशीन खराब हो गई।
ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लगभग 55 मिनट तक ग्रामीण वोट डालने के लिए इंतजार करते रहे। दूसरी ईवीएम मशीन लगाकर मतदान शुरू किया गया। इस दौरान गर्मी में मतदाताओं की हालत खराब हो गई।
लोकसभा में बसपा के उम्मीदवार देवव्रत त्यागी ने अपने बूथ हसनपुर कला पर जाकर कार्यकर्ताओं से बोट प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि जो भी वोट है घरों से लाकर जरूर डलवाएं मेरठ की किठौर विधानसभा से सपा विधायक शाहिद मंजूर भी वोट डालने पहुंचे।मेरठ के रजनीश कौशल ने अपने माता-पिता वे पुत्र-पुत्रवधू और भाई वह उसकी पत्नी सहित शिवलोक स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल पर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर सुबह 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा।
कुल मतदान – 38.57 %
पुरुष – 22.11 %
महिला – 16.46 %
किठौर – 39.92 %
मेरठ कैंट – 37.73%
मेरठ शहर – 36.96%
मेरठ दक्षिण – 38.06 %
हापुड़ – 39.95 %
बागपत जनपद का 9 से 11:00 बजे का मतदान 21.72 प्रतिशत रहा है। बागपत के गांवड़ी गांव में चुनाव के बहिष्कार के बाद बिनौली ब्लाक खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला ग्रामीणों को समझाने पहुंची हैं।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज बूथ संख्या-350 मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, शास्त्री नगर, मेरठ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव-2024 के लिए परिवार सहित मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मेरठ के खरखौदा में 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 31% रहा।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
कुल मतदान – 25.67 %
पुरुष – 15.25 %
महिला – 10.32 %
किठोर – 27.95 %
मेरठ कैंट – 25.03%
मेरठ शहर – 22.80 %
मेरठ दक्षिण – 26.24 %
हापुड़ – 26.12 %
लोकसभा चुनाव में इस बार के मतदान में मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में अधिकतर बूथ खाली पड़े हैं। जिस बूथ पर करीब 1500 से अधिक का पोलिग है वहां 11:00 बजे से पहले ही बूथ खाली पड़े हैं। लोग इस मतदान में कम ही रुचि लेते दिखाई दे रहे हैं। मतदान में जहां त्यागी समाज, दलित, गुर्जर व अन्य सभी बिरादरियों में बिखराव नजर आ रहा है।
खरखौदा क्षेत्र के दलित समाज का बोट बसपा के साथ है वहीं इसी समाज का युवा वोटर अपने समाज के प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पक्ष में वोट करता नजर आ रहा है। उधर त्यागी समाज के वोटर का बड़ा हिस्सा भाजपा पार्टी से जुड़ा है और प्रत्याशी अरुण गोविल के पक्ष में मतदान कर रहा है।
वहीं त्यागी समाज के कुछ लोगों का कहना है कि सामाजिक पार्टी हित से पहले देश हित है। उधर गुर्जर समाज के वोटर का कहना है कि यदि सपा पार्टी से अतुल प्रधान को टिकट होता तो समाज का काफी बड़ा हिस्सा उसके साथ होता लेकिन अब गुर्जर समाज का काफी बड़ा हिस्सा बीजेपी के समर्थन में मतदान कर रहा है।
बागपत में अर्जुन अवार्डी पहलवान शौकेंद्र तोमर ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। वहीं पूर्व विधायक सहेन्द्र रमाला ने अपने परिवार सहित बूथ पहुंचकर मतदान किया।
मेरठ में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
संवाद न्यूज़ एजेंसी कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा के डिफेंस एंक्लेव स्थित लेडी अशर्फी कॉलेज में दिव्यांगों व बुजुर्ग के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। वही दिव्यांग व बुजुर्ग लोगों को व्हीलचेयर पर वोट डलवाने के लिए दो लोगों की ड्यूटी जिला स्तर पर लगाई गई है।