दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ की टीम भी मलबे को हटाने में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत में कई परिवार रह रहे थे और घटना के वक्त अधिकांश लोग घरों में मौजूद थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक इमारत गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में निर्माण में लापरवाही और कमजोर ढांचे की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया है और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
