दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में ढही 4-मंजिला बिल्डिंग, 14 लोगों को किया गया रेस्क्यू

उत्तर दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती में देर रात एक चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. घटना के समय इमारत खाली होने की वजह से किसी की जान नहीं गई. हादसे के बाद आसपास की बिल्डिंग में रहने वाले 14 लोगों को दमकल विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं.यह बिल्डिंग वर्षों पुरानी और जर्जर हालत में थी. नगर निगम ने पहले ही इसे डेंजर घोषित किया हुआ था, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होने की वजह से यह हादसा हुआ. बिल्डिंग गिरने से पास खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं.

कब हुआ हादसा?

दमकल विभाग को रात 3:05 बजे हादसे की सूचना मिली. मौके पर तुरंत पांच दमकल गाड़ियां और बचाव टीमें पहुंचीं. पास की बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मलबे के नीचे दबी गाड़ियों को हटाने का काम जारी है. दिल्ली पुलिस और कैट्स (CATS) समेत अन्य सरकारी एजेंसियां भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

स्थानीय लोगों की शिकायतें अनसुनी

जानकारी के अनुसार, पंजाबी बस्ती में बनी यह चार मंजिला बिल्डिंग नगर निगम द्वारा कई साल पहले ही खतरनाक घोषित की जा चुकी थी. स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने की वजह से यह बिल्डिंग लंबे समय तक जर्जर हालत में खड़ी रही.

सब्जी मंडी और नरेला दोनों जगहों पर राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के लोग भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

नरेला में मकान का छज्जा गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत

दिल्ली के नरेला की प्रेम कॉलोनी में सोमवार को बारिश के कारण एक मकान का पुराना छज्जा अचानक गिर गया. इस हादसे में वहां खेल रहा चार वर्षीय बच्चा मलबे की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. नरेला थाना पुलिस और उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्वामी ने बताया, “यह छज्जा लोहे की बीम पर टिका था और दोनों ओर शौचालय बने थे. हादसे के समय बच्चा बाहर खेल रहा था

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts