बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा के निर्देश पर 26/27 जून 2025 की मध्य रात्रि को ग्राम पथरी मोड़ के पास खनिज माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं खान अधिकारी द्वारा उपखनिज से लदे टैम्पर्ड नंबर, एक्सटेंड बॉडी और अन्य संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 9 वाहन अवैध रूप से उपखनिज का परिवहन करते हुए पाए गए, जिन्हें सीज़ कर कोतवाली देहात थाने की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
इसके अतिरिक्त, उपजिलाधिकारी बांदा, पैलानी, अतर्रा, नरैनी, बबेरू तथा यात्रीकर अधिकारी द्वारा अपने–अपने क्षेत्र में चलाए गए अभियान में 32 और वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें ओवरलोडिंग, बिना परिवहन प्रपत्र, एक्सटेंड बॉडी और टैम्पर्ड नंबर जैसी अनियमितताएं पाई गईं। सभी वाहनों को संबंधित थानों की सुपुर्दगी में दिया गया।इस प्रकार, एक ही रात में कुल 41 अवैध वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।