मुजफ्फरनगर। जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज में सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर, कॉलेज की प्लेसमेंट सेल और पुरातन छात्रा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मिशन रोजगार के अंतर्गत “पिंक रोजगार मेला” का सफल आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला विशेष रूप से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल और महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सेवा योजना अधिकारी पारुल सिंगल ने मेले के उद्देश्य और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में राज्यभर में ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा मिल सके।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं को स्किल कोर्स करने चाहिए और साक्षात्कार के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, क्योंकि आज के समय में केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि कौशल और आत्मविश्वास भी सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसी दिशा में मिशन रोजगार जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं।इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पिछले वर्षों में कॉलेज से कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में कार्यरत छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में काजल, शिफा और पिंकी सहित कई अन्य छात्राएं शामिल थीं, जिन्होंने कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया। रोजगार मेले में कुल 653 छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 425 छात्राओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डॉ. सविता वशिष्ठ और सह संयोजिका डॉ. मनीषा अग्रवाल ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सह सेवा योजना अधिकारी डॉ. सोनाली सिंह, प्रो. आभा सैनी, प्रो. संतोष कुमारी, प्रो. वंदना वर्मा, डॉ. वर्चसा सैनी, डॉ. अक्षय कुमार जैन, कुमारी अंजली शर्मा सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। यह पिंक रोजगार मेला छात्राओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और उनके उज्जवल भविष्य की नई संभावनाओं को साकार करने में सहायक बना।


















