Search
Close this search box.

49 साल का इंतजार खत्म, धरातल पर आकार लेगा जमरानी बांध

हल्द्वानी। बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना के बनने का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को परियोजना के निर्माण का जिम्मा सौंप दिया गया है। 2021.99 करोड़ रुपये (जीएसटी छोड़कर) की लागत से जमरानी बांध का निर्माण किया जाएगा।

जमरानी बांध परियोजना के लिए 26 फरवरी 2024 को टेंडर आमंत्रित किए गए थे। इसमें एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, एलएंडटी लिमिटेड और नवयुग कंस्ट्रक्शन की ओर से तीन निविदाएं प्राप्त हुई थीं। प्राप्त निविदाओं के तकनीकी एवं वित्तीय मूल्यांकन के बाद एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को सफल घोषित किया गया। विभाग ने कंपनी को स्वीकृति पत्र देते हुए 28 दिन के भीतर अनिवार्य दस्तावेज जमा करने और अनुबंध गठित करने के लिए आमंत्रित किया है।

बुधवार को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और विभागीय अधिकारियों ने जमरानी बांध कार्य स्थल का प्रारंभिक संयुक्त निरीक्षण किया था। इस दौरान लेबर और मशीनरी मोबलाइजेशन के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपमहाप्रबंधक ललित कुमार, किशन सिंह बिष्ट, परियोजना प्रबंधक अजय पंत, कंपनी के प्रतिनिधि उमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संवाद विभागीय तालमेल से तय समय पर पूरा हो सकेगा काम

हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना को पांच साल में बनाने का लक्ष्य है। निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग और जमरानी परियोजना इकाई को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। कार्यस्थल पर पेडों का कटान, छपान होना है। इसके बाद ही कंपनी वर्किंग साइड पर कार्य शुरू कर पाएगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने वन विभाग से तत्काल कार्यवाही करने को कहा है। उपमहाप्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि मानसून सीजन के बाद जमरानी बांध परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। तब तक कार्यदायी कंपनी वर्किंग साइट पर आवश्यक इंतजाम जुटाने और व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेगी। संवाद अमृत कॉलोनी में कंपनी के स्टाफ के लिए होगी व्यवस्था

हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना इकाई की अमृतपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में कंपनी के स्टाफ के रहने के लिए व्यवस्था की जाएगी। मजदूरों के रहने के लिए बांध कार्यस्थल के नजदीक कैंप लगाए जाएंगे। डैम साइट पर स्टॉक रखने, क्रशर प्लांट बनाने आदि की व्यवस्था के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर लिया है। संवाद

कोट

टेंडर प्रक्रिया में तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। प्राप्त निविदाओं का तकनीकी एवं वित्तीय मूल्यांकन के बाद एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए अनिवार्य दस्तावेज जमा करने और अनुबंध गठित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रशांत विश्नोई, महाप्रबंधक, जमरानी परियोजना इकाई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts