इजराइल से समझौते तोड़ देंगे, कार्रवाई करेंगे..60 मुस्लिम देशों की धमकी

कतर की राजधानी दोहा में सोमवार को अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की इमरजेंसी मीटिंग हुई, जिसमें करीब 60 मुस्लिम देश शामिल हुए. ये बैठक कतर पर 9 सितंबर को हुए इजराइली हमले के बाद बुलाई गई थी. इजराइल ने हमास नेताओं को निशाना बनाकर दोहा में हवाई हमले किए थे. संयुक्त बयान में सभी सदस्य देशों से इजराइल के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की गई. सभी देशों से अपील की गई कि वे इजराइल को फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने के लिए हर संभव कानूनी और प्रभावी कदम उठाएं.मुस्लिम देशों ने इजराइल के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों की समीक्षा करने, कानूनी कार्रवाई शुरू करने और संयुक्त राष्ट्र में उसकी सदस्यता निलंबित कराने के लिए कोशिशें तेज करने की बात कही. बैठक में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन, तुर्कीये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यिप एर्दोगन, इराक के प्रधानमंत्री और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी शामिल हुए.

हमें एकजुट होना होगा: ईरान

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने आरोप लगाया कि इजराइल, हमास के वार्ताकारों को निशाना बनाकर गाजा युद्धविराम वार्ता को विफल करने की कोशिश कर रहा है. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि कल किसी भी अरब या मुस्लिम राजधानी की बारी आ सकती है, इसलिए हमें एकजुट होना होगा. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इजरायल पर आतंकवादी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया.मिस्र के राष्ट्रपति अब्देलफत्ताह अल-सीसी ने चेतावनी दी कि इस प्रकार के हमले क्षेत्रीय शांति समझौतों को खत्म कर सकते हैं. मीटिंग में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और मोरक्को भी शामिल थे, जिन्होंने इजराइल को मान्यता दी है. UAE, बहरीन और मोरक्को ने 5 साल पहले इजराइल को मान्यता देने वाले अब्राहम समझौते पर दस्तखत किए थे. इन देशों के नेता समिट में शामिल नहीं हुए, इन्होंने अपने वरिष्ठ प्रतिनिधियों को भेजा.

अमेरिका से कार्रवाई की अपील

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के महासचिव ने अमेरिका से मांग की कि वह इजराइल पर लगाम लगाने के लिए अपनी ताकत और प्रभाव का इस्तेमाल करे.अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो मंगलवार को कतर पहुंचेंगे और कतर की संप्रभुता के लिए अमेरिका के समर्थन की पुष्टि करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका, हमास के खिलाफ इजराइल के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts