Search
Close this search box.

जयपुर में नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया, आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान का शुभारंभ

जयपुर के विधाधर नगर स्थित निदेशालय नागरिक सुरक्षा भवन में नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त नागरिक सुरक्षा विभाग अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर आयुक्त कुंतल और जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सक्षम जयपुर-2024 अभियान के तहत सभी उपखंडों में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के एक दिवसीय प्रशिक्षण और जन जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को जयपुर के विभिन्न उपखंडों में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा से जुड़े प्रशिक्षण और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आम जनता को जागरूक कर उनकी क्षमताओं का विकास किया जाएगा।

समारोह में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने आपदा प्रबंधन सेवाओं का जीवंत प्रदर्शन किया। इसमें बम विस्फोट जैसी आपात स्थितियों में स्मोक चेंबर, बहुमंजिला इमारतों से बचाव, और हताहतों को सुरक्षित निकालने की विधियां प्रस्तुत की गईं। अग्निशमन दलों ने भी आग पर नियंत्रण पाने के लिए विभिन्न उपकरणों के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने विभाग के कार्मिकों और स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उप निदेशक नागरिक सुरक्षा सुमन देवी, स्टाफ ऑफिसर इन्द्रमल सीनियर सहित 500 से अधिक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts