Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना से दुग्ध उत्पादन में 63.56% की वृद्धि, राजस्थान में 32 लाख किसान लाभान्वित

राजस्थान ,जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत पशुपालकों की आय बढ़ाने और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की पहल को सराहा। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में दूध उत्पादन में 63.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 146.3 मिलियन मीट्रिक टन से बढ़कर 239.3 मिलियन मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। इस दौरान, देशभर में पशुओं की नस्ल सुधार के लिए IVF तकनीक का उपयोग करते हुए 32 बछड़े और बछड़ियां जन्मी हैं।

इसके अलावा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के लाभों के बारे में सवाल उठाया, जिसके जवाब में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस योजना से 4.58 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं, जिसमें राजस्थान के 32.47 लाख किसान भी शामिल हैं। इसके अंतर्गत 38,000 से अधिक मैत्रियों को पशुओं की नस्ल सुधार हेतु काम पर लगाया गया है, जिनमें राजस्थान के 771 कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन भी शामिल हैं।

इसके अलावा, राजस्थान में देशी नस्लों की सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए हैं, जैसे साहीवाल, थारपारकर और राठी नस्ल के पशुओं का संतति परीक्षण और नस्ल चयन। इसके अलावा, पिछले तीन सालों में राजस्थान के किसानों ने कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 55.99 लाख पशुओं को लाभ पहुंचाया। राज्य में सात नस्ल वृद्धि फार्म भी स्थापित किए जाएंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts