Search
Close this search box.

हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा के लिये जनपद मे 72 परीक्षा केन्द्र बनाये गये

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा,वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा विगत 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं। जिस के लिये जनपद में 72 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम पाली में हाईस्कूल के गृहविज्ञान विषय,और इण्टरमीडिएट के व्यावसायिक शिक्षा विषय की परीक्षाएं शुचिता के साथ शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। हाईस्कूल के गृहविज्ञान विषय में 9035 छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 8599 छात्राओं ने उपस्थित होकर परीक्षा दी 436 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। इण्टरमीडिएट की व्यावसायिक शिक्षा विषय में 265 छात्र व 178 छात्राएं कुल 443 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 255 छात्रों एवं 170 छात्राओं कुल 425 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी तथा 10 छात्र एवं 8 छात्राएं कुल 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts