Search
Close this search box.

तालाब में एक महिला सहित 9 डूबे, 3 बच्चों की मौत

आगरा।खंदौली कस्बा के यमुना एक्सप्रेसवे पुल के नीचे एक सप्ताह से औरैया निवासी, 7 परिवार के 35 लोग बच्चों सहित झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। रविवार की सुबह एक महिला सहित 8 बच्चे इंटरचेंज पर बने तालाब नहाने के लिये उतर गये थे।

पहले 3 बच्चे तालाब में उतरे उन्हें डूबता देखकर उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक महिला व बच्चे उतर गये। जब सभी डूबने लगे चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां इंटरचेंज पर वाहनों की सुरक्षा में तैनात एक होमगार्ड मुकेश कुमार चौहान व कस्बा के ही रामनगर निवासी जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू उन्हें बचाने के लिए उतर गए। दोनों ने महिला सहित 6 को बचा लिया 3 बच्चे खुशी उम्र 11 वर्ष पुत्री हरदौल, नेहा 11 वर्ष पुत्री अजय, अनुराधा 9 वर्ष पुत्री अजय की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार शोर शराबे को सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर भेजा गया। वहां से सभी की गंभीर हालत देख आगरा के एस एन हॉस्पिटल में भेज दिया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts