डीएम और एसएसपी ने बूथ चेकिंग के दौरान चेतावनी देते कहा कि फर्जी वोट डालने वालों पर व माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

 

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। डीएम ने दी बूथ चेकिंग के दौरान चेतावनी देते कहा कि फर्जी वोट डालने वालों पर व माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जाएंगे सीधे जेल, किसी को भी नहीं बक्शा नहीं जाएगा। लोकसभा चुनाव की तैयारीयो की समीक्षा करते हुए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने एसएसपी अभिषेक कुमार के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी लेकर संवेदनशील एरिया में पैदल मार्च किया और मतदान केदो का भी निरीक्षण किया वहीं डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने उन संवेदनशील मतदान केदो का निरीक्षण किया, जहां पिछले चुनाव में गड़बड़ी हुई थी और माहौल खराब किया गया था और झगड़ा हुआ था उन मतदान केंद्रों पर मारपीट हुई थी उन मतदान केंद्रों का डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने एसएसपी अभिषेक कुमार के साथ पैरामिलिट्री फोर्स लेकर निरीक्षण किया। और साफ शब्दों में कड़ी चेतावनी दी कि कोई भी अगर लोकसभा 2024 के चुनाव में मतदान केदो पर माहौल खराब करने का प्रयास करेगा फर्जी वोट डालेगा लड़ाई झगड़ा करेगा मारपीट करेगा या मतदाताओं को धमकाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उसे किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो सीधे जेल जाएगा हमारा पहला प्रयास यह है कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया जाए और मतदाताओ को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए।जनपद में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ-साथ सीआरपीएफ पीएससी के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स इस वक्त मौजूद है जो सुरक्षा व्यवस्था का माहौल बनाएगी और मतदाताओं में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास दिलाएगी वही डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि 9 मार्च और 10 मार्च को हर मतदान केंद्र पर बूथ स्थल पर मतदाताओं को उनके वोट चेक करने का इंतजाम किया गया है। और बीएलओ सभी मतदाताओं से उनके वोट चेक करायेगी अगर किसी की वोट छूट गई है या नहीं बनी तो वह फॉर्म 6 भर कर तुरंत अपनी वोट बनवा सकता है किसी भी मतदाता की वोट नहीं काटी जाएगी। अगर वह गलती से कट गई तो आज वह अपनी वोट बनवा सकता है पैदल गस्त के दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत सहित शहर कोतवाली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी मौजूद रही। डीएम ने पूरे खालापार में आज पैदल गस्ट की। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जब से लोकसभा चुनाव 2024 की सूचना मिली तब से लगातार सुरक्षा की दृष्टि से कार्य किया जा रहे हैं। एवं लगातार निरीक्षण कार्य भ्रमण कार्य संपन्न हो रहे हैं एवं सुरक्षा की समीक्षा भी लगातार की जा रही है जहां एक और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों एवं निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दे रहे हैं। और चुनावी तैयारी मुकम्मल करने के लिए लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं कि हर हालत में लोकसभा चुनाव 2024 संपूर्ण रूप से भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाए एवं फर्जीवाड़ा करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़े कार्रवाई की जाए वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा भी जनपद के तमाम पुलिस अधिकारियों थाना अध्यक्षों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक करके निर्देश दे रहे हैं कि चुनाव में गड़बड़ी का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए एवं वांछित अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कोर्ट के सामने पेश किया जाए एवं चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए आदि आदि निर्देश दे रहे हैं। कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर का जिला और पुलिस प्रशासन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी भरपूर तैयारी कर चुका है,एवं लगातार चुनाव के कार्य में लगा हुआ है चुनाव की तैयारी के साथ-साथ जनसुनवाई के क्षेत्र में भी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण भी कर रहे हैं,आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा वल्नेरबल पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा की गयी तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने, चुनाव आयोग की गाईडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं जनपद में भयमुक्त माहौल बनाने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित वल्नेरबल बूथों तस्मिया जूनियर हाई स्कूल व जैनेविया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केन्द्र के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने, मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ प्रकाश एवं पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों के आस-पास वल्नेरबल व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा पूर्व के चुनावों से सम्बन्धित उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, साथ ही सभी को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान निर्भीक होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान अपर,जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर संत प्रसाद उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।वल्नेरबल बूथों के निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों मीनाक्षी चौक, खालापार, फक्करशाह चौक, चालीस फुटा रोड, रहमतनगर आदि पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, भयमुक्त होकर मतदान करे, प्रलोभन अथवा डरा धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें।अंत में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts