रिटायरमेंट सें पहले अध्यापिका ने स्कूल स्टाफ को तोहफे देकर स्टाफ का सम्मान किया।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

 

मुज़फ्फरनगर। सेवानिवृत होने से पूर्व इंचार्ज अध्यापिका ने अपनी तरफ से लगवाएं सभी कक्षाओं मे वाइट बोर्ड,कंपोजिट विद्यालय की इंचार्ज अध्यापक ने अपने रिटायरमेंट से पूर्व समस्त स्टाफ को जलपान करा कर स्टाफ को भेंटकिये तोहफ़े, इंचार्ज अध्यापक ने स्कूल की सभी कक्षाओं के लिए 10 व्हाइट बोर्ड भेंट किए हैं, कंपोजिट विद्यालय वहेलना की इंचार्ज अध्यापक नदीम फातिमा का 31 मार्च 2024 को रिटायरमेंट है जिससे पूर्व इंचार्ज अध्यापिका ने स्कूल स्टाफ को जलपान की दावत व तोहफे के रूप में बेडशीट देकर स्टाफ का सम्मान किया।और स्कूल में आने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए दस ग्रीन व वाइट बोर्ड भी दिए जिनकी क़ीमत लगभग 10000 रुपय है स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण दो साल पहले ही वी आर एस ले लिया है 2007 दधेडू मे असिस्टेंट टीचर के रूप मे सेवा प्रदान कर प्रमोट होने के बाद कम्पोज़िट विद्यालय व्हेलना से 31.3.2024 को सेवानिवृत हो रही है। जिस उपलक्ष मे नदीम फातमा ने समस्त स्कूल स्टाफ स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षा विभाग के अधिकारी वे शिक्षक संघ को विदाई पार्टी कर दावत दी ईस मोके पर ए आर दीपा,संगीता संजीव बलियान अध्यक्ष शिक्षक संघ जूनियर रहेसुद्दीन अध्यक्ष उर्दू यूनियन डॉक्टर अथर कमाल शमशाद बेगम कलीम फात्मा तनवीर आदि मौजूद रहे सभी ने नदीम फातमा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts