सहारनपुर। एसबीडी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एफेरेसिस प्लेटलेट्स जंबो पैक मशीन को आए डेढ़ महीने से अधिक हो गए, लेकिन प्रक्रिया धीमी होने के चलते मशीन इंस्टॉल होने के बाद से ऐसे ही रखी हुई है।जगह को चिह्नित भी नहीं किया गया है और न ही ट्रेनिंग हो पाई। समय से मशीन चालू नहीं हुई तो प्लेटलेट्स के लिए दूसरे राज्यों की दौड़ लगानी पड़ेगी।
दरअसल, जनवरी महीने के अंतिम दिनों में एसबीडी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को एफेरेसिस प्लेटलेट्स जंबो पैक मशीन मिली थी, ताकि डेंगू आदि के मरीजों को निजी ब्लड बैंक, यमुनानगर, देहरादून की दौड़ न लगानी पड़े। मशीन को इंजीनियर्स ने आकर इंस्टॉल कर दिया था। उसके बाद से यह मशीन ऐसे ही रखी है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने जगह को
चिह्नित नहीं किया है। भवन बनने के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन होगा। सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शासन से एफेरेसिस प्लेटलेट्स जंबो पैक मशीन का सामान आएगा। प्लेटलेट्स के लिए मचता है हाहाकार
जिले में डेंगू बुखार कहर बरपाता है। इसमें तेजी से प्लेटलेट्स कम होती है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अभी जंबो पैक प्लेटलेट्स की सुविधा नहीं है। ऐसे में प्लेटलेट्स को लेकर हाहाकार मचता है। इसलिए एफेरेसिस मशीन का समय से शुरू होना बहुत जरूरी है।
एफेरेसिस प्लेटलेट्स जंबो पैक मशीन को लेकर ट्रेनिंग होनी है। इससे पहले मशीन का अलग भवन बनेगा, जिसके लिए हमने प्रमुख अधीक्षक को पत्र लिख दिया है। उसके बाद ही लाइसेंस के लिए आवेदन होगा।