Gaziabad कारोबारी के ठिकानों से दस्तावेज जब्त

उत्तरप्रदेश स्क्रैप कारोबारी और सीमेंट फैक्टरी संचालक के आवास और फैक्टरी पर भी आयकर सर्वे जारी रहा. सूत्रों का कहना है कि को छह ठिकानों पर सर्वे किया गया था, जबकि इन ठिकानों के अलावा गाजियाबाद और नोएडा के तीन अन्य ठिकानों पर भी सर्वे किया गया.इस दौरान टीम ने किसी को न तो बाहर जाने दिया और न ही कोई अंदर आया. जबकि पुलिस बल सभी ठिकानों पर मौजूद रहा.

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, राजनगर निवासी उद्यमी विनय गुनगुटिया की सीमेंट फैक्टरी है. साथ ही उनका स्क्रैप का भी कारोबार है. पिछले दिनों उन्होंने परिवार के एक सदस्य का जन्मदिन चार्टर प्लेन में मनाया था. उसी समय से आयकर विभाग की नजर उनपर टिक गई. फिर आयकर विभाग की टीम ने उनकी आयकर रिटर्न से लेकर अब तक की सभी गतिविधियों पर गुपचुप तरीके से नजर रखी. टीम ने परिवार के लोगों के रहन-सहन और खर्च आदि की जानकारी भी जुटाई. इसके बाद ही छह टीम ने उनके राजनगर स्थित आवास और मसूरी और बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरियों पर सर्वे शुरू किया. टीम में इन ठिकानों के साथ ही तीन अन्य स्थानों पर भी सर्वे किया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. सूत्र बताते हैं कि अभी तक की गई पड़ताल में गहने और नकदी मिली है. इसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. मौके पर मिले लैपटॉप, मोबाइल और दस्तावेजों को जब्त किया गया है. इनकी अलीगढ़ में फैक्टरी और उत्तराखंड में जमीन के बारे में भी जानकारी मिली है. देर रात तक आयकर विभाग की टीम की सर्च जारी रही.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts