Search
Close this search box.

बिजनौरः सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर, महिला की मौत, पति गंभीर

बिजनौर/हल्दौर। मार्मिक तरीके से सुसाइड नोट लिखकर दंपती ने जहर खा लिया। जहर के सेवन से महिला की मौत हो गई जबकि पति अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। जहर के सेवन की वजह आपसी मनमुटाव माना जा रहा है, मगर आत्महत्या की इस कहानी को मृतका के मायके वालों ने झुठलाते हुए दहेज हत्या में केस दर्ज कराया है।पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आत्महत्या या हत्या के पहलुओं पर जांच में जुटी है।हल्दौर के मोहल्ला तौल्लावाला के रहने वाले अंकुर शर्मा और उसकी पत्नी शिवानी की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि दोनों अपने कमरे में उल्टियां कर रहे थे। वहीं एक सुसाइड नोट मिला है, सुसाइड नोट में अंकुर शर्मा और शिवानी दोनों के हस्ताक्षर हैं। सुसाइड नोट में अंकुर की ओर से लिखा गया है कि शिवानी उसे मायके मुरादाबाद में ले जाना चाहती थी, वहीं शिवानी की ओर से दो लाइनों में खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया गया है। अस्पताल में भर्ती शिवानी ने रात में ही दम तोड़ दिया जबकि उसके पति अंकुर की हालत सोमवार की शाम तक नाजुक बनी हुई थी।

इसी बीच मृतका के पिता सुबोध कुमार शर्मा निवासी मुरादाबाद ने हल्दौर पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि बेटी शिवानी की शादी 2022 में हल्दौर निवासी अंकुर शर्मा पुत्र स्वर्गीय संदीप शर्मा से की थी। आरोप है कि शिवानी ने अपनी मां पूनम शर्मा को फोन पर ससुरालियों द्वारा मायके वालों से दस लाख रुपये नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की जानकारी दी।सूचना पाकर मंगलवार को परिजन मौके पर पहुंचे तो घर पर ताला लगा मिला और पड़ोसियों से जहर खाने व उपचार के लिए बिजनौर अस्पताल भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। मायके वालों का आरोप है कि सुसाइड नोट पर उनकी पुत्री के हस्ताक्षर नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अंकुर शर्मा, सास शोभा शर्मा, जेठ अंशुल शर्मा, देवर अभिषेक शर्मा के खिलाफ दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts