Search
Close this search box.

योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन में चिंगारी उठने पर लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन में इकबालपुर के पास ब्लॉक जाम होने के चलते जनरल डिब्बे के पहियों में अचानक चिंगारी के साथ आग लग गई और धुआं उठने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक लिया और सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी।सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही ब्लॉक को सही करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। रविवार को अहमदाबाद से ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब दस बजे इकबालपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची।

इस बीच अचानक ट्रेन के एक जनरल डिब्बे में पहियों के नीचे चिंगारी उठने के साथ आग लग गई। साथ ही धुआं उठने लगा। इस बीच चालक को गड़बड़ी का एहसास हुआ तो उसने ट्रेन स्टेशन पर रोक ली और सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी। वहीं, डिब्बे से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कई यात्री नीचे उतर गए।

करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना

सूचना मिलते ही रुड़की और लक्सर से रेलवे कर्मचारी और जीआरपी लक्सर संजय शर्मा और रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी प्रीति मौके पर पहुंचे और पहियों से निकल रही चिंगारी को बुझाया। इसके बाद ट्रेन के पहियों के ब्लॉक को दुरुस्त किया गया। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है। पहिये जाम होने से चिंगारी के बाद धुआं उठाथा।

ट्रेन में पहियों के ऊपर ब्लॉक बने होते हैं। कई बार वह जाम हो जाते हैं और चिंगारी निकल जाती है। योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन में भी यही गड़बड़ी हुई थी। जिसे सही कर दिया गया था। – राजकुमार सिंह, डीआरएम रेलवे मुरादाबाद मंडल

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts