Search
Close this search box.

धरने पर बैठे सीएचओ ने शुरू की भूख हड़ताल

अलीगढ़।गंगीरी ब्लॉक के गांव टीकरी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) यशवीर सिंह ने 10 जुलाई से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वह कुछ माह से वेतन में कटौती के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दे रहे थे।

सीएचओ यशवीर सिंह का आरोप है कि पूर्व में कुछ समस्याओं को लेकर उन्होंने आवाज उठाई थी। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने उनका मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। उनके वेतन में कटौती करना शुरू कर दिया। सीएचसी प्रभारी से शिकायत करने पर भी समाधान नहीं हुआ। अब अन्न-जल का त्याग कर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. कुशलपाल सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर जिला स्तरीय टीम जांच करने पहुंची थी। सीएचओ अनुपस्थित मिले थे, जिस पर उनके वेतन में कटौती की गई है। जांच आख्या सीएमओ को भेज दी गई है।भूख हड़ताल के बारे में भी उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts