भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कचहरी परिसर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, पुलिस बस को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जनपदीय कचहरी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है,उक्त आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्ष् व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर व्योंम बिंदल द्वारा पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कचहरी परिसर में उपस्थित लोगों से वार्ता की गयी तथा संदिग्धों से पूछचाछ करते हुए चेकिंग की गयी । इसके साथ ही महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, हर छोटी-बड़ी सूचना की जानकारी उच्चाधिकारीगण को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा उपस्थित लोगों से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।