आगरा एक्सप्रेस वे पर स्कार्पियो पलटने से 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर

उन्नाव।बागरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भेजा गया तथा शवों की पहचान करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा से चलकर लखनऊ जा रही एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर 236 के पास पहुँची थी। तेज गति होने के चलते वह एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई। उसमें सवार पांच लोगों में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना की जानकारी पर सीओ बांगरमऊ अरविंद कुमार चौरसिया, इंस्पेक्टर राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्कॉर्पियो में फंसे तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया। जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों मृतकों के शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts