भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
देवरिया। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार को बैकुंठपुर में कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया इस दौरान नोडल अधिकारी अजय शुक्ला, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, जिला अधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने वैदिक मात्रोचार के बाद एक-एक पौधा मां के नाम लगाया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज जिले में एक 32 लाख 80 हजार पौधा लगाया गया है। इस दौरान हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए और उनका संरक्षण करें एक पेड़ मां के नाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां और दो बेटियों के नाम पर एक-एक वृक्ष लगाया है और इसका संरक्षण किया जाएगा।वही सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा की हम सभी को एक पौधा अपने मां के नाम लगाना चाहिए,आज पर्यावरण को सही रखने के लिए प्रकृति की देखभाल बहुत जरूरी है।जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए अजय शुक्ला ने कहा की हम सभी को इस कार्य में सहभागिता करनी चाहिए और हमे सिर्फ पौधा ही नही लगाना है बल्कि इसकी देखभाल भी जरूरी है।