Search
Close this search box.

नैनीताल: टेक्नीशियन की नियुक्ति, सुयालबाड़ी सीएचसी में जल्द शुरू होंगे एक्सरे

नैनीताल। स्थानीय लोगों की सुयालबाड़ी सीएचसी में एक्सरे संचालन की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। सीएचसी में एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से अब अस्पताल मेंतीह एक्सरे की सुविधा मिलने लगेगी।अब तक मरीजों को एक्सरे के लिए हल्द्वानी और नैनीताल के अस्पतालों में दौड़ लगानी पड़ती थी।

बता दें कि सीएचसी में एक्सरे नहीं होने के चलते क्वारब, नैनीपुल, सिरसा, खीनापानी, सिमराड़, बसगांव, चोपड़ा, मनरसा, टिकुली, चौसली, सूरी, गड़स्यारी, काकड़ीघाट और जौरासी क्षेत्रों के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सुयालबाड़ी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह ने बताया कि टेक्नीशियन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जल्द ही अस्पताल में एक्सरे शुरू हो जाएंगे। इससे आसपास के क्षेत्रों के साथ ही रामगढ़ ब्लॉक और अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत तथा हवालबाग के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। संवाद

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts